बारासात, पश्चिम बंगाल: असम पुलिस ने धोखाधड़ी करके निवेश कराने वाली असम की एक कंपनी के प्रबंध निदेशक और उसकी पत्नी को आज पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला स्थित बारासात से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने कहा कि ‘जनप्रिय’ चिटफंड के प्रबंध निदेशक चंदन दास और उसकी पत्नी एवं कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी संगीता यहां पर छुपे हुए थे. पुलिस ने बताया कि कंपनी असम के लुमडिंग से संचालित हो रही थी.