14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी हड़ताल का आंशिक असर

कोलकाता: सीटू समर्थित टैक्सी संगठन, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए), कलकत्ता टैक्सी एसोसिएशन और टैक्सी ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बुलाये जाने वाले दो दिवसीय टैक्सी हड़ताल के पहले दिन असर लगभग आंशिक रहा. हड़ताल को लेकर टैक्सी संगठनों के बीच आपसी फूट के कारण ओला, उबेर जैसे प्राइवेट […]

कोलकाता: सीटू समर्थित टैक्सी संगठन, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए), कलकत्ता टैक्सी एसोसिएशन और टैक्सी ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बुलाये जाने वाले दो दिवसीय टैक्सी हड़ताल के पहले दिन असर लगभग आंशिक रहा.

हड़ताल को लेकर टैक्सी संगठनों के बीच आपसी फूट के कारण ओला, उबेर जैसे प्राइवेट टैक्सी एजेंसियों ने काफी फायदा उठाया. हड़ताल का समर्थन एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से नहीं किया गया था. संगठन के समर्थक चालकों ने महानगर में टैक्सियां चलायी. हालांकि परिवहन विभाग की ओर से टैक्सी हड़ताल के मद्देनजर गुरुवार को अतिरिक्त सरकारी बसें चलायी गयी थीं.

यात्रियों की ओर से आरोप लगाये गये कि टैक्सी हड़ताल की वजह से कुछ ऑटो चालक मनमाने ढंग से किराया भी वसूल रहे थे. हालांकि कोलकाता के निकटवर्ती इलाकों में टैक्सी सेवा पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था. सीटू समर्थित टैक्सी संगठन के नेता अनादि साहू का दावा है कि टैक्सी हड़ताल का चालकों ने पूरा समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर काफी अरसे से आंदोलन किये जाने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से उचित कदम नहीं उठाये गये.

अंतिम बार वर्ष 2012 में ही टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी हुई थी. महंगाई लगातार बढ़ रही है लेकिन टैक्सी किराये में बढ़ोतरी नहीं होने की वजह से चालकों की स्थिति समय के साथ बदतर होती जा रही है. कथित तौर पर टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए विगत बुधवार को भी परिवहन सचिव से बातचीत हुई थी लेकिन सटिक आश्वासन नहीं मिलने की वजह से संगठन टैक्सी हड़ताल को मजबूर हुए. ध्यान रहे कि टैक्सी किराये में बढ़ोतरी, वेटिंग चार्ज में बढ़ोतरी, टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था, चालकों पर होने वाले जुल्म को बंद करने समेत करीब 12 सूत्री मांगों को लेकर बुलाया गया टैक्सी हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें