21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में आतंकी हमले की आशंका

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी हमले हो सकते हैं. ऐसी आशंका जाहिर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को सतर्क किया और यहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दिल्ली व मुंबई शहर को सतर्कता […]

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी हमले हो सकते हैं. ऐसी आशंका जाहिर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को सतर्क किया और यहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दिल्ली व मुंबई शहर को सतर्कता जारी किया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता, मुंबई व दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन के 10-15 सदस्य कोलकाता पहुंचे हैं और वह यहां के विभिन्न क्षेत्रों में हमले करने की साजिश रच रहे हैं. इन आतंकी संगठनों का मुख्य निशाना कोलकाता एयरपोर्ट है, इसलिए एयरपोर्ट सहित पूरे महानगर में रेड एलर्ट जारी किया गया है.
कोलकाता के साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों महानगरों में हमले की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बंगाल में बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. प्रत्येक आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कोलकाता से आइएसआइ के कई एजेंट व जासूस गिरफ्तार हुए हैं, ऐसे में महानगर में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार भी तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें