कोलकाता: शॉर्ट स्ट्रीट गोलीबारी कांड में शामिल होने के आरोपी पिनाकेश दत्ता के बाघा जतिन स्थित एक निजी बैंक लॉकर से पुलिस ने करीब 82 लाख रुपये जब्त किये हैं. उक्त लॉकर में इतनी राशि जमा होने के कारण बैंक के कुछ अधिकारियों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.
रुपये उसने किस व्यक्ति से लिए यह जांच का विषय बना हुआ है. ध्यान रहे कि विगत पिनाकेश 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में है.
पुलिस की ओर से आरोप लगाया गया है कि वारदात वाले दिन पिनाकेश घटनास्थल पर मौजूद था. बहरहाल रुपये की रुपये की गुत्थी को पुलिस द्वारा जल्द सुलझा लेने का दावा किया गया है.