इससे पहले सितंबर में फाइल वापस भेजते हुए मंत्रालय से उन पर लगे आरोपों पर कानूनी राय जानने के लिए कहा गया था. मंत्रालय ने विधि मंत्रालय से राय मांगी थी और राष्ट्रपति कार्यालय को फाइल वापस की थी. अगर उन्हें बरखास्त करने का आदेश दिया जाता है, तो यह पहली बार होगा, जब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ‘विजिटर’ राष्ट्रपति द्वारा किसी कुलपति को हटाया जायेगा. मंत्रालय ने दत्तागुप्ता की फाइल राष्ट्रपति को इसलिए भेजी थी, क्याेंकि वह वित्तीय और प्रशासनिक गड़बड़ियों के कथित रूप से दोषी पाये गये थे और वह जून में उन्हें भेजे कारण बताओ नोटिस पर उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं.
Advertisement
विश्वभारती के कुलपति को हटाने की सिफारिश, राष्ट्रपति कार्यालय ने फिर लौटायी फाइल
कोलकाता/नयी दिल्ली. राष्ट्रपति कार्यालय ने तीन महीने में दूसरी बार विश्वभारती के कुलपति सुशांत दत्तागुप्ता को हटाने की सिफारिश से संबंधित मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय की फाइल एक सवाल के साथ वापस कर दी. इस फाइल को इस सवाल के साथ वापस भेजा गया कि क्या कुलपति को उन पर लगे आरोपों पर ‘व्यक्तिगत […]
कोलकाता/नयी दिल्ली. राष्ट्रपति कार्यालय ने तीन महीने में दूसरी बार विश्वभारती के कुलपति सुशांत दत्तागुप्ता को हटाने की सिफारिश से संबंधित मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय की फाइल एक सवाल के साथ वापस कर दी. इस फाइल को इस सवाल के साथ वापस भेजा गया कि क्या कुलपति को उन पर लगे आरोपों पर ‘व्यक्तिगत रूप से सुनवाई’ का मौका नहीं देना कानूनी रूप से उचित है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यालय ने इस मामले पर गौर करने के बाद पिछले सप्ताह फाइल वापस करते हुए एचआरडी मंत्रालय से यह देखने को कहा कि दत्तागुप्ता को आरोपों पर उनका पक्ष बताने का मौका नहीं देना ‘कानूनी रूप से उचित’ है या नहीं. यह दूसरी बार है, जब राष्ट्रपति कार्यालय ने फाइल लौटाने के साथ मंत्रालय के इस प्रस्ताव को खारिज किया कि दत्तागुप्ता का ईमेल पर भेजा गया इस्तीफा स्वीकार हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement