इनमें से तीन बदमाशों को मध्य कोलकाता के रफी अहमद किदवई रोड व कॉलिंग्स स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो फायर आर्म्स पुलिस को मिले हैं, जबकि राहुल दास उर्फ बाबू सोना को हाजरा रोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि ये सभी किसी अन्य अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए थे.
गुप्त जानकारी के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में सभी ने खुलासा किया कि यह गरियाहाट इलाके के बांडेल गेट रोड में दो नवंबर को हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे. घटना के बाद से वे फरार हो गये थे. उस मामले में मुख्य आरोपी सोना पप्पू अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. गिरफ्तार चारों बदमाश सोना पप्पू के काफी करीबी बताये गये हैं. पुलिस का दावा है कि इन चारों से पूछताछ के बाद सोना पप्पू तक पहुंचने में पुलिस कामयाब हो सकेगी.