21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी छोड़ सकते हैं ताजमूल हुसैन

मालदा: हरिश्चंद्रपुर के दो बार के फॉरवार्ड ब्लॉक विधायक रहे ताजमूल हुसैन के पार्टी छोड़ने की चरचा जोरों पर है. अपने समर्थकों की राय जानने के लिये छह दिसंबर को अपने आवास पर उन्होंने एक बैठक बुलाई है. पिछले कुछ दिनों से उनके तृणमूल में शामिल होने को लेकर अटकलें चल रही है. इस विषय […]

मालदा: हरिश्चंद्रपुर के दो बार के फॉरवार्ड ब्लॉक विधायक रहे ताजमूल हुसैन के पार्टी छोड़ने की चरचा जोरों पर है. अपने समर्थकों की राय जानने के लिये छह दिसंबर को अपने आवास पर उन्होंने एक बैठक बुलाई है. पिछले कुछ दिनों से उनके तृणमूल में शामिल होने को लेकर अटकलें चल रही है.

इस विषय पर विधायक से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैने अपने मुंह से कभी नहीं कहा कि मैं पार्टी छोड़ रहा हूं. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व मंत्रियों से बात करने का मतलब पार्टी छोड़ना नहीं होता. पांच नवंबर को राज्य के मंत्री अरूप विश्वास के साथ कोलकाता में अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ क्लबों को अनुदान देने को लेकर मुलाकात की थी. मंत्री के साथ इलाके के विकास को लेकर बात हुई है. इसी मुलाकात को लेकर ऐसी चरचा चल रही है. मैं अभी भी फॉरवार्ड ब्लॉक में हूं और तृणमूल में जाने की बात अभी तक उनके मन में नहीं है.

वाम विधायक ने आगे कहा कि पार्टी के अंदर कुछ विषयों को लेकर मतभेद जरूर है लेकिन पार्टी छोड़ने का फैसला अभी नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि उनके दल के कुछ कर्मी व नेतागण तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. इस विषय पर 22 नवंबर को उनके निवास पर एक बैठक की जा चुकी है.छह दिसंबर को फिर से बैठक किया जाना है. उसके बाद सबकुछ साफ हो जायेगा़ इसबीच, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने घनिष्ट मित्रों व दल के नेता, कर्मियों को विधायक ने बताया है कि विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से टिकट ना मिलने पर वे निर्दलीय उम्मीदवार बन कर चुनाव में हिस्सा लेंगे.
दूसरी ओर इस मामले में तृणमूल कांग्रेस नेताओं का कहना है कि फॉरवार्ड ब्लॉक में विधायक की उपेक्षा हो रही है़ पार्टी के साथ विधायक हुसैन का संबंध ठीक नहीं है़ आने वाले दिनों में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. इसको लेकर राज्य नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श जारी है़ तृणमूल नेताओं ने आगे कहा कि हरिश्चंद्रपुर से वह विधायक हैं,फिर भी पार्टी ने उन्हें वहीं से टिकट देने का आश्वासन नहीं दिया है़ इस विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सौमित्र राय उम्मीदवारी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. विगत लोकसभा चुनाव में उत्तर मालदा से सौमित्र राय तृणमूल के उम्मीदवार थे लेकिन वे विजयी नहीं हुये. अगले वर्ष राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी सौमित्र राय को हरिश्चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र से खड़ा करना चाहती है.
क्या है नेताओं की प्रतिक्रिया
तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोयांज्जम हुसैन ने बताया कि विधायक ताजमूल हुसैन स्वयं ही तृणमूल कांग्रेस के साथ संपर्क बढ़ा रहें है लेकिन वे कब तृणमूल में शामिल होंगे इसकी तिथि अभी निश्चित नहीं की गयी है.
इधर फॉरवार्ड ब्लॉक के जिला नेतृत्व का कहना है कि पिछले पांच वर्ष से दलीय विधायक ताजमूल हुसैन ने लगभग पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया है, किसी दलीय कार्यक्रम में उन्हें शायद ही देखा गया हो. फॉरवार्ड ब्लॉक में भी कइ नेता लगातार दो बार विधायक रहने के बाद ताजमूल हुसैन को तीसरी बार टिकट देने के पक्ष में नहीं हैं. इसी वजह से वे तृणमूल कांग्रेस की शरण में जाना चाहते हैं. फॉरवार्ड ब्लॉक के एक नेता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में फॉरवार्ड ब्लॉक की ओर से दो लोग उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं. जिला परिषद की सदस्य मर्जिना बीबी एवं स्थानीय शिक्षक रफिकुल आलम टिकट पाने की रेस में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें