पुलिस ने कारखाने के सटे घरों के लोगों को बाहर निकाल लिया. मौके पर डीएमजी की टीम भी पहुंची. आग, कारखाने से सटे रबर सोल उत्पादन वाली यूनिट में फैल गयी. आग बुझाने में स्थानीय लोगों द्वारा भी मदद की जा रही थी.
इधर तंग इलाका होने की वजह से आग बुझाने के कार्य में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दमकल विभाग के करीब 12 इंजनों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के कारण कारखाने की दीवार का एक हिस्सा कमजोर हो गया था. बाद में निगम कर्मियों की मदद से कारखाने के खतरनाक हिस्से को तोड़ दिया गया. खबर लिखे जाने तक आग लगने की सही वजह और नुकसान की राशि का पता नहीं चल पाया था. हालांकि प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है.