कोलकाता. बस चालक की लापरवाही से दादी व नाती की मौत हो गयी. चढ़ने के दौरान अचानक बस चला देने की वजह से दादी अपने नाती के साथ चक्के के नीचे आ गयी. बस दोनों को कुचल कर वहां से फरार होने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों के पीछा करने पर चालक कुछ दूरी पर बस छोड़ कर वहां से भाग गया.
नाराज लोगों ने बस में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. मृत दादी का नाम जहानारा बीबी है. यह घटना बुधवार सुबह 10 बजे मध्यमग्राम थाना अंतर्गत दिगबेड़िया इलाके में घटी. जहानारा बीबी मध्यमग्राम के तेतुलतल्ला की रहनेवाली थी. उनका बेटा जाकिर हुसैन राजमिस्त्री का काम करता है. जहानारा सुबह अपने नाती को लेकर खड़ीबाड़ी स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी. जहानारा के साथ उनकी बेटी भी थी.
वह दिगबेड़िया बस स्टैंड से बागबाजार-खाड़ीबाड़ी रूट की एक बस में चढ़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जहानारा की बेटी बस में चढ़ गयी, इसके बाद बस के पायदान पर जहानारा अपने नाती के साथ चढ़ रही थी, तभी चालक ने बस को चला दिया. अचानक बस के चला देने से जहानारा नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से गोद में बच्चे को लिए जमीन पर गिर पड़ी, बस पिछले चक्के से दोनों को रौंदते हुए निकल गयी. नाराज लोगों ने बस का पीछा किया. कुछ दूरी पर जाने के बाद चालक बस को छोड़ कर भाग गया. नाराज लोगों ने उस बस में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. सूचना पाकर मध्यमग्राम थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दमकल के इंजन भी वहां पहुंच गये. दमकल ने आग को बुझाया. आग से बस पूरी तरह जल गयी. नाराज लोगों ने सुबह 10 से 12 बजे तक अवरोध किया. मध्यमग्राम थाना की पुलिस ने पथावरोध को हटा कर यातायात सामान्य किया.