कोलकाता: बीते 24 घंटे के अंदर महानगर के चार अलग जगहों में सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गयी. इसमें एक छात्र भी शामिल है. पहली घटना गिरीश पार्क इलाके के विवेकानंद रोड में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे के करीब घटी. यहां एक टैंकर की चपेट में आने से 40-45 वर्षीय एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के कारण आधे घंटे तक यातायात सेवा बाधित रही. बाद में स्थिति को स्वाभाविक कर लिया गया.
दूसरी घटना जोड़ाबागान इलाके में बीके पाल क्रॉसिंग पर मंगलवार दोपहर घटी. यहां एक 40 वर्षीय रिक्शा वैन चालक एक बड़ी लॉरी के चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे आरजीकर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीसरी घटना महात्मा गांधी रोड में सुरेंद्र नाथ कॉलेज के पास सोमवार रात करीब 8.30 बजे घटी. यहां एक युवक मिनी बस में चढ़ने के दौरान फिसल गया और वह उस बस की चपेट में आ गया. सिर में गंभीर चोट लगे हालत में उसे एनआरएस अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त सौम्य चटर्जी के रूप में हुई है. वह अम्हस्र्ट स्ट्रीट स्थित सिटी कॉलेज का छात्र था और मध्य कोलकाता के ठाकुरदास पालित रोड हलाके का रहने वाला था.
चौथी घटना साउथ पोर्ट इलाके के प्रिंसेप घाट के निकट जॉर्ज गेट के पास सोमवार देर रात घटी. यहां एक अज्ञात वाहन के धक्के से 56 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. लोगों के मुताबिक वह इलाके में भीख मांगने का काम करता था.