Advertisement
काकद्वीप दुष्कर्म मामला: एसआइटी जांच की गुहार
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप के हरिहरपुर में पंद्रह वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच एसआइटी से करने को लेकर सोमवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी. याचिका वकील अनिंद्य सुंदर दास ने दायर की है. वकील उदयशंकर चटर्जी ने बताया कि स्पेशल इनवेस्टिगेशन […]
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप के हरिहरपुर में पंद्रह वर्षीया स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच एसआइटी से करने को लेकर सोमवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी. याचिका वकील अनिंद्य सुंदर दास ने दायर की है. वकील उदयशंकर चटर्जी ने बताया कि स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) की अदालत की निगरानी में जांच से ही घटना की हकीकत सामने आ सकेगी और दोषियों को पकड़ा जा सकेगा. याचिका में पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की गयी है. अगले शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हो सकती है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म का खुलासा
लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके साथ बलात्कार किया गया था और गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने पहले केवल हत्या का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.
अंतिम संस्कार
परिजनों ने सोमवार शाम को शव का अंतिम संस्कार किया. इससे पहले हालांकि उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. काकद्वीप उप-प्रमंडलीय अदालत के न्यायाधीश ने सोमवार सुबह कैमरा के माध्यम से लड़की के पिता की बात सुनी.
आरोपी पुलिस हिरासत में : एसपी
दक्षिण 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि आरोपी पुलिस हिरासत में है और इस बात का संदेह है कि वह एकमात्र हमलावर और हत्यारा है. मामले की जांच की जा रही है. सबकुछ सामने आ जायेगा.
लोगों का गुस्सा उफान पर
इस घटना के बाद से काकद्वीप में लोगों का गुस्सा उफान पर है. आज स्थानीय लोगों ने 12 घंटे का काकद्वीप बंद किया था. इस बंद के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसक झड़प का भी समाचार है.
भाजपा विधायक ने की परिजनों से मुलाकात
पीड़िता के घर भाजपा विधायक शमिक भट्टाचार्य ने जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की. हालांकि परिवार ने इस घटना के विरोध में किसी भी राजनीतिक पार्टी से सहयोग लेने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement