17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा मंच तोड़ने का तृणमूल पर आरोप

हल्दिया. वाम मोरचा के जुलूस के कार्यक्रम के अंतिम दिन भी हिंसा का आलम देखने को मिला. पूर्व मेदिनीपुर के मूगबेड़िया में वामो के सभा मंच को तोड़ने का आरोप तृणमूल पर लगा है. इसके बाद भी जुलूस ने इलाके की परिक्रमा की. रविवार को मूगबेड़िया के माधवपुर, बहादुरपुर तथा राधापुर के गांवों में वामो […]

हल्दिया. वाम मोरचा के जुलूस के कार्यक्रम के अंतिम दिन भी हिंसा का आलम देखने को मिला. पूर्व मेदिनीपुर के मूगबेड़िया में वामो के सभा मंच को तोड़ने का आरोप तृणमूल पर लगा है.

इसके बाद भी जुलूस ने इलाके की परिक्रमा की. रविवार को मूगबेड़िया के माधवपुर, बहादुरपुर तथा राधापुर के गांवों में वामो की ओर से जुलूस निकाला गया. माकपा प्रदेश नेता रबीन देव, जिला सचिव निरंजन सिही, निर्मल जाना व अन्य इसमें शामिल हुए. जुलूस के बाद इलाके के सुशीला मोड़ पर जनसभा का आयोजन था. सभा के लिए मंच बनाने के अलावा माइक भी लगाये गये थे.

आरोप है कि सभा शुरू होने के पहले ही तृणमूल की ओर से मंच को तोड़ दिया गया. धमका कर माइक भी हटा दिया गया. स्थानीय माकपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गयी. आरोप यह भी है कि इस दौरान बमबाजी भी की गयी. हालांकि तृणमूल की ओर से आरोपों को खारिज किया गया है. इलाके के विधायक अर्धेंदु माइती ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कुछ नहीं पता. राजनीतिक फायदे के लिए वाम मोरचा की ओर से ऐसे आरोप लगाये जा रहे हैं. रबीन देव ने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा नहीं है. बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई आसमान छू रही है. इन मुद्दों के साथ कुल 15 सूत्री मांगों के समर्थन में वामो की ओर से समूचे राज्य में आंदोलन किया जा रहा है. इसकी वजह से ही तृणमूल आतंकित है. इसके लिए बार-बार हमले किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें