श्री केजरीवाल ने सम्मेलन में भाग लेने पर सहमति दे दी है, लेकिन अभी तक नीतीश व लालू की सहमति नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी केंद्र की भाजपा सरकार पर दवाब बनाने के लिए गैर भाजपाई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एकजुट करने में जुटी है. इसी के मद्देनजर दिल्ली में श्री केजरीवाल के आमंत्रण पर सुश्री बनर्जी दिल्ली गयीं थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना शपथ ग्रहण समारोह में गैर भाजपाई नेताओं का जमघट लगा था.
सुश्री बनर्जी की अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ तमिलनाडू के नेता सीआर बालू, स्टालिन और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुला के साथ बातचीत भी हुई थी. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव के पूर्व सुश्री बनर्जी केंद्र की भाजपा सरकार पर और भाजपा पर गैर भाजपाई नेताओं को एकजुट कर दवाब बनाने की रणनीति अपनायी है. इस दवाब के माध्यम से केंद्र परियोजनाओं में अधिक धन हासिल किया जा सकता है.