10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना भी अलर्ट, एयर चीफ मार्शल ने कहा , आतंकी हमले से निबटने को तैयार

जलपाईगुड़ी़: देश में किसी भी प्रकार के आतंकी हमले से निपटने के लिए वायुसेना पूरी तरह से तैयार है़ फ्रांस के पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट है़ं किसी भी प्रकार के हमले होने की स्थिति में दुश्मनों को करारा जबाव दिया जायेगा़ ये बातें वायुसेना […]

जलपाईगुड़ी़: देश में किसी भी प्रकार के आतंकी हमले से निपटने के लिए वायुसेना पूरी तरह से तैयार है़ फ्रांस के पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट है़ं किसी भी प्रकार के हमले होने की स्थिति में दुश्मनों को करारा जबाव दिया जायेगा़ ये बातें वायुसेना के इस्टर्न कमांड के एयर चीफ मार्शल शिव हरि कुमार ने कही़ं वह यहां हासीमारा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़.
उन्होंने कहा कि पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है़ इस प्रकार के आतंकवादी हमले से निपटने के लिए विभिनन सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल जारी है़ एसएसबी, बीएसएफ, आइटीबीपी के साथ साथ राज्य पुलिस के साथ तालमेल कर काम किया जा रहा है़.
श्री कुमार ने कहा कि कहीं भी आतंकवादी हमला होने पर दुश्मनों को करारा जबाब दिया जायेगा़ श्री कुमार यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आये हुए हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 नवंबर को एयरफोर्स स्टेशन हासीमारा आ रहे हैं. इस वायुसेना स्टेशन के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए वह यहां आ रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गयी है़ं.
श्री कुमार ने बताया कि इस अवसर पर यहां सुखोई, मिग आदि विमानों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. 1960 के भारत-चीन तथा 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शामिल होनेवाले पूर्व वायु सैनिकों को सम्मानित भी किया जायेगा़ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को भी आमंत्रित किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें