Advertisement
आगाज: वर्ष 2016-17 में लांच होगी कन्याश्री प्लस योजना, विश्व बैंक से मांगी मदद
कोलकाता: कन्याश्री प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार ने अब छात्राओं के लिए वोकेशनल कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना में मदद करने के लिए विश्व बैंक के पास प्रस्ताव भेजा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्ष 2016-17 में कन्याश्री प्लस योजना शुरू करना चाहती हैं और इसके लिए तकनीकी व […]
कोलकाता: कन्याश्री प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार ने अब छात्राओं के लिए वोकेशनल कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना में मदद करने के लिए विश्व बैंक के पास प्रस्ताव भेजा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्ष 2016-17 में कन्याश्री प्लस योजना शुरू करना चाहती हैं और इसके लिए तकनीकी व फंड संबंधी मदद के लिए विश्व बैंक से मदद मांगी है. इस संबंध में राज्य के महिला व शिशु विकास विभाग के अधिकारी विश्व बैंक के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे हैं.
वर्ष 2019-20 तक राज्य सरकार ने 13 लाख छात्राओं को लाभ पहुंचाया जायेगा. गौरतलब है कि कन्याश्री प्रोजेक्ट के तहत 25 लाख छात्राओं तक इसका लाभ पहुंचाया गया है.
कन्याश्री प्लस योजना के तहत छात्राओं को ओपेन स्कूलिंग व वोकेशनल ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट बनाया जायेगा ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. इसके अलावा राज्य सरकार कन्याश्री प्रोजेक्ट से लाभान्वित छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा. साथ ही छात्राओं को आइटीआइ कोर्स कराने के लिए भी राज्य सरकार मदद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement