Advertisement
पीएम से अपील: कर व सब्सिडी देने के मुद्दे पर ममता ने कहा मुख्यमंत्रियों की हो बैठक
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि राज्यों को कर के अधिकार देने और कई विकास कार्यक्रमों के लिए सब्सिडी बनाये रखने के मुद्दे के समाधान के लिए सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायी जाये. ममता ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि राज्यों को कर के अधिकार देने और कई विकास कार्यक्रमों के लिए सब्सिडी बनाये रखने के मुद्दे के समाधान के लिए सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायी जाये.
ममता ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर ‘विसंगतियों’ के खिलाफ आवाज उठाने को और मांगें पूरी नहीं होने तक संघर्ष करने को कहा. उन्होंने एक कार्यक्रम में कुछ स्वयं-सहायता समूहों को सम्मानित करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री को तत्काल सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए. इससे पहले हमने योजना आयोग के सामने अपनी चिंता जाहिर की थी, लेकिन उसे भंग कर दिया गया. ममता ने कहा कि राज्यों को केंद्र से मिलने वाले कर राज्यों द्वारा एकत्रित कर की तुलना में कम है और केंद्र सरकार ने कई सामाजिक परियोजनाओं के लिए आर्थिक मदद भी रोक दी है.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे सब्सिडी वापस ले रहे हैं. एक दिन वो पूरा देश वापस लेने की बात करेंगे. ममता ने कहा कि नीति आयोग ना इधर का ना उधर का. अगर राज्य को धन नहीं मिलेगा तो वह यहां की विकास परियोजनाओं को कैसे आगे बढ़ायेंगी. उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना, आईसीडीएस, पुलिस आधुनिकीकरण, सर्व शिक्षा अभियान और जंगलमहल विकास कार्यक्रमों समेत सामाजिक क्षेत्र की कई परियोजनाओं के लिए राशि देना बंद करने या इसमें कमी लाने पर भी केंद्र को आड़े हाथ लिया.
मुख्यमंत्री ने मांग की कि केंद्र को इन सभी योजनाओं को वित्तीय मदद तत्काल बहाल करनी चाहिए और पिछली वाम मोर्चा सरकार से मिले भारी भरकम कर्ज के बोझ में केंद्र को साझेदारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वाममोर्चा सरकार के पापों की भरपाई तृणमूल कांग्रेस की सरकार को क्यों करनी पड़ रही है.
गौरतलब है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के एक हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) को एककालीन वित्तीय मदद प्रदान किया. एसएचजी के साथ ही 51 को-ऑपरेटिव को भी सम्मानित किया गया और वित्तीय मदद दी गयी.
राज्य के तीन जिलों में एसएचजी को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया गया है और सीएम ने इन तीनों जिलों के अधिकारियाें को सम्मानित किया.
सीएम से मिले कपिलमुनि आश्रम के महंत
कोलकाता. गंगासागर द्वीप स्थित कपिलमुनि आश्रम के महंत ज्ञान दास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने नबान्न पहुंचे. बैठक के दौरान महंत ज्ञान दास ने मुख्यमंत्री से आश्रम में सुविधाओं का और विकास करने का आग्रह किया. हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले ही गंगासागर स्थित कपिलमुनि आश्रम को केंद्र कर कई विकासशील योजनाएं बनायी हैं. पूरे सागरद्वीप का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. दो महीने बाद ही वहां गंगासागर मेला लगना है, उन्होंने मुख्यमंत्री को वहां की तैयारियों से अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement