कोलकाता : संदेशखाली थाना क्षेत्र के बयारमारी इलाके में हुई तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मनीरूल सहाजी और जौहर अली शेख बताये गये हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की रात एक गुप्त सूचना के आधार पर कैनीन थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया.
शनिवार को दोनों को बारासात कोर्ट में पेश किया. अदालत ने दोनों को नौ दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को संदेशखाली थाना क्षेत्र के बैयारमारी इलाके में अजीजुल हक नामक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी थी. घटना के वक्त वह अपने मत्सय केंद्र की ओर जा रहा था. उसी दौरान दोनों आरोपी उसे पीछे गोली मार कर फरार हो गये थे.