Advertisement
2206 पंडालों ने किया आवेदन
काली पूजा : अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए कोलकाता : कालीपूजा में पूजा पंडपों को रौशन करने के लिए अब तक 2206 पूजा पंडालों ने अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए सीईएससी के पास आवेदन जमा किया है. सीईएससी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले वर्ष 2262 पूजा आयोजकों ने आवेदन किया था. बिजली […]
काली पूजा : अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए
कोलकाता : कालीपूजा में पूजा पंडपों को रौशन करने के लिए अब तक 2206 पूजा पंडालों ने अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए सीईएससी के पास आवेदन जमा किया है. सीईएससी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले वर्ष 2262 पूजा आयोजकों ने आवेदन किया था. बिजली कनेक्शन के लिए आवेदकों की संख्या और भी बढ़ेगी. बताया गया है कि इन पूजा पंडालों को बिजली आपूर्ति करने से लोड में लगभग 17.9 मेगावाट की वृद्धि होगी.
सीईएससी ने अस्थायी कनेक्शन आवेदन करनेवालों के लिए सिंगल विंडो काउंटर के माध्यम से स्पॉट बिलिंग व पेंमेंट सुविधा शुरू की है. सीईएससी ने दो हेल्प लाइन नंबर 9831079666 व 9831083700 जारी किया है, जो कि 12 नवंबर तक खुले रहेंगे. इसके साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर 200 मोबाइल ह्वेकिल भी रास्ते पर तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement