कोलकाता: महानगर के सटे हुए हावड़ा शहर का सौंदर्यीकरण के लिए जापानी कंपनियों ने मदद करने का आश्वासन दिया है. मंगलवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने जापान के यूकोहामा शहर के विभिन्न जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में हावड़ा नगर निगम के मेयर रथिन चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे.
बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि बंगाल का शेफिल्ड कहे जानेवाले हावड़ा शहर का राज्य सरकार सौंदर्यीकरण करने की योजना बनायी है. हावड़ा शहर को जापान के यूकोहामा शहर की भांति सजाया जायेगा. इसलिए इस संबंध में यूकोहामा शहर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी है. जापानी कंपनियों ने इस योजना में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है.