17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत व आत्मविश्वास ने दिलायी सफलता

कोलकाता: महानगर में जन्मे 24 वर्षीय चंदन पुगलिया ने यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन (यूपीएससी) द्वारा संचालित ऑल इंडिया सिविल सर्विस परीक्षा 2012 में सफलता प्राप्त की है. यूपीएससी परीक्षा में बैठे कुल 536506 परीक्षार्थियों में से मात्र 998 विद्यार्थियों ने सफलता अजिर्त की. इनमें से चंदन को 300वां रैंक मिला. चंदन का मानना है कि […]

कोलकाता: महानगर में जन्मे 24 वर्षीय चंदन पुगलिया ने यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन (यूपीएससी) द्वारा संचालित ऑल इंडिया सिविल सर्विस परीक्षा 2012 में सफलता प्राप्त की है. यूपीएससी परीक्षा में बैठे कुल 536506 परीक्षार्थियों में से मात्र 998 विद्यार्थियों ने सफलता अजिर्त की. इनमें से चंदन को 300वां रैंक मिला.

चंदन का मानना है कि कड़ी मेहनत व दृढ़ आत्मविश्वास के बल पर ही उन्होंने इस परीक्षा में सफलता अजिर्त की है. उन्होंने इस सफलता के लिए अपनी माता-पिता के साथ खासकर सॉल्टलेक ध्यान मंदिर के श्री माताजी निर्मला देवी को इसका श्रेय देना चाहते हैं. निर्मला देवी के ही सुझाव व संरक्षण में उन्होंने इस सफलता को अजिर्त किया है.

माता जी ने ध्यान योग आदि के माध्यम से चंदन का मार्गदर्शन किया. वहीं, चंदन की सफलता से निर्मला देवी जी को विश्वास है कि वह देश व समाज के लिए आगे एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. महानगर के 37 नंबर शिवतल्ला स्ट्रीट के रहनेवाले राजेंद्र कुमार पुगलिया के पुत्र हैं चंदन पुगलिया. फिलहाल राजेंद्र पुगलिया पुणो में रहते हैं. चंदन की सफलता से महानगर का भी नाम रोशन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें