कोलकाता. टैक्सी आंदोलन व हड़ताल को लेकर टैक्सी संगठनों में मतभेद उत्पन्न हो गया है. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने गुरुवार को लालबाजार अभियान किया तथा एक और दो दिसंबर को 48 घंटे टैक्सी हड़ताल की अल्टीमेटम दिया.
दूसरी ओर, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन, सीटू, कोलकाता टैक्सी एसोसिएशन व वेस्ट बंगाल टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने तीन और चार दिसंबर को 48 घंटे के टैक्सी हड़ताल की धमकी दी है. बीटीए के महासचिव विमल गुहा ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टैक्सी चालकों की मांग को लेकर उन लोगों ने 48 घंटे टैक्सी हड़ताल की धमकी दी है. राज्य सरकार उन लोगों की मांगों को स्वीकार नहीं कर रही है. इस कारण वे लोग हड़ताल के लिए बाध्य हुए हैं.
दूसरी ओर, एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि उन लोगों ने पहले लालबाजार अभियान की घोषणा की थी. उसके बाद सड़क पर उतर तक टैक्सी चालकों ने एक और दो दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है. वे लोग लगातार टैक्सी चालकों के लिए आंदोलन कर रहे हैं और उन लोगों के आंदोलन के कारण ही सरकार रिफ्यूजल की फाइन कम करने के लिए बाध्य हुई थी.