21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ??? ??? ?? ??? ???? ??? (???? ??????)

ब्लड स्टेम सेल दान कर दें जीवन दान (फोटो स्कैनर) -ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनेमिया से बचाया जा सकता है कोलकाता. यदि ब्लड स्टेम सेल के मैचिंग डोनर मिल जायें, तो खून के कैंसर और बोन मैरो फेल्योर से पीड़ित हजारों-हजार मरीजों को एक नया जीवन प्राप्त हो सकता […]

ब्लड स्टेम सेल दान कर दें जीवन दान (फोटो स्कैनर) -ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनेमिया से बचाया जा सकता है कोलकाता. यदि ब्लड स्टेम सेल के मैचिंग डोनर मिल जायें, तो खून के कैंसर और बोन मैरो फेल्योर से पीड़ित हजारों-हजार मरीजों को एक नया जीवन प्राप्त हो सकता है. भारत में आज हजारों मरीज ऐसे हैं, जो ब्लड स्टेम सेल के सही मैचिंग नहीं मिलने के कारण बिना इलाज के मरने को विवश हैं, क्योंकि खून के कैंसर और बोन मैरो फेल्योर से पीड़ित लोगों के लिए यह जीवन की आखिरी किरण के समान हैं. उक्त बातें टाटा मेडिकल सेंटर के निदेशक डाॅ मामेन चांडी ने कहीं. उन्होंने कहा कि देश में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने के इच्छुक 30 प्रतिशत मरीजों को ही मैचिंग वाला संबंधित डोनर मिल पाता है. यदि परिवार में कोई अनुवांषिक मैच वाला डोनर मिलता है तो ट्रांसप्लांट कर मरीज की जान बचायी जा सकती है. डाॅ चांडी ने कहा कि स्टेम सेल दान करना एक रक्तदान करने जैसा ही है. इसे दान करने के बाद दानदाता को किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं होती, वह पहले की तरह ही स्वस्थ जीवन व्यतित कर सकता है. कार्यक्रम में कोलकाता के ब्लड स्टेम सेल डोनर अजीत कुमार दास, अभिजीत दत्त, पुनीत गुप्ता और मनोज सराफ ने लोगों से अपने अनुभव साझा किये. एक जिंदगी बचाने के अपने अनुभव बांटते हुए पुनीत ने कहा, ‘‘यह अनुभव बहुत अच्छा था… मैंने एक जिंदगी बचायी. पुनीत गुप्ता ने कहा : मैं एक साधारण व्यक्ति हैं और मेरे से किसी की जान बचे तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकती. अभिजीत दत्त ने बताया कि इस प्रक्रिया में 3-4 घंटे का समय लगता है. फिर ये स्टेम सेल ग्राही की नसों में डाल दी जाती है. मैं जिंदगियों को बचाने के लिए दात्री की सफलता की कामना करता हूं. कोलकाता के टाटा मेडिकल सेंटर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दात्री एनजीओ के सीईओ रघु राजगोपाल ने बताया कि ब्लड स्टेम सेल डोनर एनजीओ दात्री द्वारा कोलकाता में अधिक से अधिक डोनर्स को रजिस्टर करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट खून की कई प्राणघातक बीमारियों जैसे ल्यूकीमिया, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनेमिया आदि को दूर कर सकती हैं. कभी कभी 10,000 में से एक को तो कभी कभी 20 लाख में से केवल एक भारतीय को ही अनुवांषिक मैच वाला डोनर मिल पाता है, जिसके कारण इच्छुक ब्लड स्टेम सेल डोनर्स के डेटाबेस के निर्माण की जरुरत है. हमारा लक्ष्य है कि हम कोलकाता में भी ब्लड स्टेम सेल अधिक से अधिक डोनेट किया जाये. दात्री के सीईओ व सहसंस्थापक रघु राजगोपाल ने कहा कि कोलकाता में 2369 रजिस्टर्ड ब्लड स्टेम सेल डोनर हैं, जो यहां की 40.8 लाख जनसंख्या को देखते हुए बहुत कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें