कोलकाता. भारतीय रेल से भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी रेलकर्मियों को ईमानदारी और लगन से काम करना होगा. उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने रेलवे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कहीं. मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेलकर्मी खुद सतर्क होकर कार्य करें जिससे कि देशवासियों को मूल्य आधारित सेवा प्रदान की जा सके, इससे जहां आम लोगों को बेहतर और भ्रष्टाचार मुक्त सेवा मिलेगी वहीं भारतीय रेलवे का भी तेजी से विकास होगा. उन्होंने रेल कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्म को धर्म मानते हुए भय और पक्षपात से मुक्त होकर कार्य करें.
इस दौरान रेलवे के विजिलेंस विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिखाया गया कि किस तरह से फर्जी एजेंसियां लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करती हैं. विजिलेंस अधिकारियों ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि आप ना ऐसा करें और ना ऐसे करने वालों का बचाव करें. कार्यक्रम में ‘सतर्कता जागरूकता-सुशासन का हथियार’ विषयक एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. एक अधिकारी ने बताया कि लेखन प्रतियोगिता पूर्व रेलवे के सभी डिवीजनों और कार्यशालाओं में आयोजित की जा रही है. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के सेमिनार व कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा.
स्टेशनों और रेलवे एरिया में जागरूकता बैनर व पोस्टर लगाये जायेंगे, साथ ही सतर्कता बुलेटिन जागृति का प्रकाशन किया जायेगा. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सप्ताह भर पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदह के साथ लिलुआ, कांचरापाड़ा और जमालपुर रेल कारखाना में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
मेट्रो में मना सतर्कता जागरूकता सप्ताह
कोलकाता मेट्रो रेलवे भवन में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पालन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक एकके कपूर ने मेट्रो रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्य में पारदर्शिता लायें, जिससे मेट्रो रेलवे अपने कार्य के लिए लोगों के सामने एक मिशाल बन पाये. मेट्रो भवन में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में मेट्रो कर्मियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया.