कोलकाता. डॉलर-बिग बॉस की ओर से स्वभूमि में डांडिया महोत्सव-2015 का 20 से 22 अक्तूबर तक आयोजन किया गया. इस महोत्सव में खूब रंग जमा. इस डांडिया महोत्सव में जीतेन कलवानी ट्रूप ने परंपरागत डांडिया पेश किया जबकि डीजे रिमी व डीजे अविक के परफारमेंस ने सबका मन मोह लिया.
इस तीन दिन के दौरान जुटी दर्शकों की भारी भीड़ ने सेलिब्रिटी कलाकारों के कार्यक्रम को खूब सराहा और लोट पोट हो गये. शांतनु माहेश्वरी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर थिरकते रहे.
2006 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या सखुजा ने इंटरेक्टिव सेशन में दर्शकों का मनोरंजन किया. मशहूर मॉडल व टीवी स्टार मोहित मल्होत्रा ने भी दर्शकों से बातचीत कर लोगों का मन जीत लिया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों का पुरस्कृत भी किया गया.