10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला

मालदा़: तृणमूल में शामिल होने से पहले ही माकपा ने कालियाचक ब्लॉक-1 के अपने दो नेताओं को दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकाल दिया है़ आज यह जानकारी माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने यहां दी़ वह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ श्री मित्र […]

मालदा़: तृणमूल में शामिल होने से पहले ही माकपा ने कालियाचक ब्लॉक-1 के अपने दो नेताओं को दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकाल दिया है़ आज यह जानकारी माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने यहां दी़ वह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ श्री मित्र ने कालियाचक ब्लॉक-1 के दोनों माकपा नेता हाजी केताबुद्दीन तथा मफीजुल हक पर पार्टी से विश्वासघात करने का आरोप लगाया़ उन्होंने कहा कि यह दोनों काफी पहले से पार्टी के सदस्य थे़ लेकिन पिछले काफी समय से दल विरोधी कार्योँ में लगे हुए थे़.

इतना ही नहीं, दोनों नेता तृणमूल कांग्रेस के सभा एवं बैठकों में लगातार शामिल हो रहे थे़ इसी वजह से दोनों को पार्टी से निकालने का निर्णय लिया गया है़ संवाददाता सम्मेलन में माकपा विधायक खगेन मुर्मू, जिला सचिव मंडली के सदस्य नैमुद्दीन शेख, प्रणव दास तथा कौशिक मिश्र भी उपस्थित थे़ माकपा नेताओं ने कहा कि जो लोग आज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उन्हें भविष्य में अपनी गलती की एहसास होगा़ पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस दूसरे दलों के नेताओं एवं समर्थकों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है़ यह दोनों नेता भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे़ डराने-धमकाने के साथ-साथ लालच देकर तृणमूल काग्रेस दूसरे दलों के नेताओं एवं समर्थकों को अपने पार्टी में ले रही है़ इस तरह की राजनीति लोकतंत्र के लिए काफी खतरनाक है़ माकपा नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि हाजी केताबुद्दीन तथा मफीजुल हक को निकाले जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा़ उल्टे स्थानीय नेताओं एवं समर्थकों के मनोबल में वृद्धि होगी़

क्या है मामला
पिछले पंचायत चुनाव में हाजी केताबुद्दीन माकपा जिला परिषद के सदस्य थे़ इतना ही नहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में वह सूजापुर विधानसभा क्षेत्र से माकपा के उम्मीदवार थे़ वह पिछले कई दिनों से अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का मन बना रहे थे़ वह दल-बल के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे़ माकपा नेताओं का कहना है कि हाजी केताबुद्दीन का तृणमूल में शामिल होना तय है़ इसकी चर्चा काफी दिनों से चल रही है़ पार्टी ने तथ्य जुटाने के बाद उन्हें बाहर का दरवाजा दिखाने का निर्णय लिया़

तृणमूल की जनसभा आज
इधर, कल बुधवार को दोपहर दो बजे सूजापुर इलाके के नयनमोजा मैदान में तृणमूल की एक जनसभा होनी है़ इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद तथा तृणमूल के मालदा पर्यर्वेक्षक शुभेन्दू अधिकारी उपस्थित रहेंगे़ माना जा रहा है कि माकपा के दोनों बहिष्कृत नेता इसी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे़ इस मामले में हाजी केताबुद्दीन का कहना है कि उन्होंने पहले ही माकपा से इस्तीफा दे दिया है़ सोमवार को उन्होंने फैक्स से अपना इस्तीफा जिल नेतृत्व को भेज दिया है़ ऐसे में पार्टी से निकाले जाने का कोई मतलब ही नहीं है़ वह इतने दिनों से माकपा कर रहे थे़ अब माकपा नेता अपने समर्थकों के पीछे खड़े नहीं रहते़ पार्टी किसी भी मुद्दे पर आंदोलन नहीं कर रही है़ सूजापुर एवं कालियाचक में पुलिस का आतंक, समाजविरोधों की बढ़ती गतिविधियां चिंता का विषय ह़ै़ हर दिन ही माकपा समर्थकों की पिटायी हो रही है़ अनेक अपने घर से बाहर शरण लिये हुए है़ं ऐसे में उनके पास माकपा छोड़ने के अलावा और कोई चारा नहीं था़

कई और जायेंगे तृणमूल में
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हाजी केताबुद्दीन जैसे हेवीवेट नेता के तृणमूल में जाने से पार्टी काफी मजबूत होगी़ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कालियाचक तथा सूजापुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस की शक्ति काफी बढ़ जायेगी़ तृणमूल के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने दावा करते हुए कहा है कि बुधवार की जनसभा में अन्य दलों के कई लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें