कोलकाता : 22 नवंबर को पांच नगर निकायों हावड़ा, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बरहमपुर व कृष्णनगर में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती नहीं रहेगी. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव में केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने नकार दिया.
उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने अंतिम तिथि 29 अक्तूबर है जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख एक नवंबर तय की गयी है.
आयोग के अनुसार मतदान की पूरी प्रक्रिया 30 नवंबर को समाप्त हो जायेगी. ध्यान रहे कि हावड़ा नगर निगम के करीब 50 वार्डो में मतदान होंगे जबकि मेदिनीपुर नगरपालिका के 25, झाड़ग्राम नगरपालिका के 18, बरहमपुर नगरपालिका के 28 और कृष्णनगर नगरपालिका के 24 वार्डो में चुनाव होने वाले हैं.