कोलकाता: टीटागढ़ के बह्मस्थान इलाके में रविवार दोपहर अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम उत्तम प्रसाद (23) बताया गया है. पुलिस ने बताया कि वह (उत्तम प्रसाद) दोपहर में बह्मस्थान इलाके में एक शराब के ठेके में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था.
शराब पीने के दौरान उसका अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. अचानक उनमें से एक ने उसे गोली मार दी.
गोली मारने के बाद वे वहां से फरार हो गये. घायल उत्तम को गंभीर हालत में बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आरजीकर अस्तपाल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद टीटागढ़ थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. उत्तम किनसन जूट मिल का कर्मी था. वह मिल कुली लाइन क्वार्टर में रहता था. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.