Advertisement
पास-फेल प्रथा फिर चालू होगी
कवायद. राज्य के शिक्षा मंत्री ने केंद्र को लिखा पत्र कोलकाता : कक्षा आठ तक पास-फेल की प्रथा को राज्य सरकार एक बार फिर से शुरू करना चाहती है. हालांकि केंद्र सरकार के नियम के अनुसार, कक्षा आठ तक किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता. पूरे देश में यह नियम लागू है. […]
कवायद. राज्य के शिक्षा मंत्री ने केंद्र को लिखा पत्र
कोलकाता : कक्षा आठ तक पास-फेल की प्रथा को राज्य सरकार एक बार फिर से शुरू करना चाहती है. हालांकि केंद्र सरकार के नियम के अनुसार, कक्षा आठ तक किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता. पूरे देश में यह नियम लागू है. लेकिन राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपने फैसले पर अडिग है और वह हर हाल में पास-फेल की प्रथा को फिर से शुरू करना चाहती है. इस संबंध में राज्य सरकार की आेर से केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नयी शिक्षा नीति लाने का फैसला किया है और इससे पहले पास-फेल की प्रथा को लेकर फिर से बहस शुरू हो गयी है. सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन की बैठक में देश के 20 राज्यों के शिक्षा मंत्री ने मौखिक रूप से फिर से पास-फेल की प्रथा को शुरू करने की सिफारिश की है. अब इस संबंध में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से लिखित रूप में बयान मांगा है. राज्य सरकार ने पास-फेल की प्रथा को शुरू करने की सिफारिश करते हुए अपना पत्र केंद्र सरकार को भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement