9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशप्रिय पार्क: प्रतिमा दर्शन पर रोक का मामला, भाजपा ने की सीपी के इस्तीफे की मांग

कोलकाता. प्रदेश भाजपा की ओर से कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ के इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि देशप्रिय पार्क में देवी प्रतिमा दर्शन के लिए गये कई लोग घायल हो गये. महीनों पहले से न केवल कोलकाता बल्कि बंगाल के […]

कोलकाता. प्रदेश भाजपा की ओर से कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ के इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि देशप्रिय पार्क में देवी प्रतिमा दर्शन के लिए गये कई लोग घायल हो गये. महीनों पहले से न केवल कोलकाता बल्कि बंगाल के हर जिले में इस पूजा कमेटी ने प्रचार चलाया था.

यहां तक कि विभिन्न टीवी चैनलों के जरिये भी विज्ञापन दिया गया था. लेकिन चतुर्थी के दिन प्रतिमा दर्शन करने गये कई दर्शनार्थी घायल हो गये. हजारों लोगों की भीड़ को संभालने में पुलिस असमर्थ थी.

लिहाजा पुलिस आयुक्त ने पूजा आयोजन को ही बंद करा दिया. दरअसल पूजा कमेटी के साथ प्रशासन के बीच कोई समन्वय नहीं था. लेकिन पुलिस आयुक्त ने पहले ही कोई कदम क्यों नहीं उठाया. अब वह पूजा कमेटी पर दोष मढ़ रहे हैं. पुलिस आयुक्त की इस असफलता के लिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें