कोलकाता. प्रभात खबर कोलकाता ने शनिवार को एक बार फिर हावड़ा की बेहतरीन पूजा कमेटियों के मंडपों का दौरा किया और ट्रॉफी देकर प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान -2015 के लिए नामित किया. प्रभात खबर की टीम हावड़ा के शहरी और ग्रामीण पूजा मंडपों का दौरा कर पांच पूजा कमेटियों को श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान के लिए नामित किया.
नामित हुई पूजा कमेटियों में हावड़ा मैदान की जुगनू एसोसिएशन, लिलुआ भारतीय स्कूल के पल्ली उन्नयन समिति, गुलमोहर रेलवे कॉलोनी स्थित गुलमोहर सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी, आंदुल मौरीग्राम स्थित नवनगर स्पोर्टिंग क्लब और चितरंजन दुर्गामंदिर दुर्गोत्सव कमेटी शामिल है. 15 अक्तूबर से शुरु प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान के लिए नामांकन कार्यक्रम में अभी तक हावड़ा जिले से घासबागान स्पोर्टिंग क्लब, सलकिया अग्रदूत संघ, सलकिया छात्र व्यायाम समिति, बाजल पाड़ा प्रतिरोध वाहिनी, धर्मतल्ला 12 पल्ली सर्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी, सलकिया साधारण दुर्गापूजा कमेटी, विवेकानंद सम्मेलिनी पूजा कमेटी, घुसुड़ी प्रोजेक्ट सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी नामित हो चुकी हैं.
प्रभात खबर कोलकाता, हावड़ा और उपनगरीय अंचलों के पांच-पांच पूजा कमेटियों को बेस्ट मंडल, बेस्ट डेकोरेशन, इनवायोरनमेंट फ्रेंडली थीम, बेस्ट प्रतिमा और बेस्ट ओवर ऑल के लिए प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान से सम्मानित करेंगी. हावड़ा की दुर्गापूजा कमेटियों का जायजा लेनेवाली प्रभात खबर की टीम के साथ प्रसिद्ध समाजसेवी बासुदेव टीकमानी उपस्थित रहे. इस आयोजन में प्रभात खबर का विशेष सहयोग करने वाली कंपनी का नाम एम एंड डब्लू है.
रविवार को प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा सम्मान की टीम ने कोलकाता के पूजा मंडपों का दौरा किया. इस दौरान चार मंडपों को विभिन्न श्रेणियों में नामित किया गया. नामित होने वाली पूजा कमेटियों में कसबा ब्लू स्टार सर्वजनिन दुर्गोत्सव, पूर्व कलिकता सार्वजनिन दुर्गोत्सव, टेंगरा सार्वजनिन दुर्गोत्सव और 20 पल्ली पूजा-ओ-जनकल्याण समिति हैं.