कोलकाता. एक घर में रह रहे वृद्ध दंपती की हत्या कर लूटपाट की योजना बना रहे चार बदमाशों को कालीघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशो के नाम भवानी प्रसाद घोष, देव प्रसाद घोष, जय दे अौर पुलक बताये गये हैं. उनके पास से पुलिस को एक धारदार हथियार, एक रिवॉल्वर के अलावा ल्युकोप्लास्ट और रस्सी मिली है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कालीघाट इलाके के मदन पाल लेन में एक जगह पर चार बदमाशों द्वारा एक वृद्ध दंपती की हत्या की योजना बनाये जाने की गुप्त सूचना उसे मिली थी. इसके बाद वहां छापेमारी कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में चारों ने बताया कि टॉलीगंज इलाके के देशप्रिय पार्क के पास एक फ्लैट में वृद्ध दंपती के अकेले रहने व फ्लैट में काफी रुपये व जेवरात होने की सूचना उन्हें मिली थी. इसके बाद उन्होंने यह सािजश रची.
उनकी हत्या कर वे लूटपाट करने के लिए वे वहां इकट्ठे हुए थे. भवानी प्रसाद घोष नामक एक बदमाश ने बताया कि उस दंपती का बेटा उसका दोस्त था. बातों ही बातों में एक दिन अकले रह रहे वृद्ध माता-पिता के लिए उसने चिंता जाहिर की थी. यह जानकारी मिलने के बाद उन चारों ने मिल कर वहां लूटपाट की योजना बनायी थी.