21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से निकला महावीर अखाड़ा

रानीगंज : रानीगंज के ऐतिहासिक महावीर अखाड़ा में करतबबाजों ने लाठी, डंडा, तलवार, बल्लभ, मुगरी के हैरतअंगेज खेल दिखाकर सबको हैरान कर दिया. भक्ति तथा देश भक्ति गीतों के साथ ही जय श्री राम व जय बजरंग बली के नारे से शहर गूंज उठा. हमेशा की भांति रानीगंज शिव मंदिर के समीप आसनसोल दुर्गापुर पुलिस […]

रानीगंज : रानीगंज के ऐतिहासिक महावीर अखाड़ा में करतबबाजों ने लाठी, डंडा, तलवार, बल्लभ, मुगरी के हैरतअंगेज खेल दिखाकर सबको हैरान कर दिया. भक्ति तथा देश भक्ति गीतों के साथ ही जय श्री राम जय बजरंग बली के नारे से शहर गूंज उठा.

हमेशा की भांति रानीगंज शिव मंदिर के समीप आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने कैंप लगाया, जिसमें पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल, डीसीपी मुख्यालय शीशराम झंझरिया, रानीगंज विधायक सोहराब अली, नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्र, पार्षद हिना खातून, कंचन तिवारी, एडीसीपी सुरेश कुमार चाहिवे, भाजपा जिला सचिव सभापति सिंह, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पवन गुटगुटिया, समाजसेवी प्रवीर धर सह पुलिस द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडली के सदस्य कन्हैया सिंह, ओमप्रकाश बाजोरिया, प्रो. अब्दुल समद, सप्तम पांजा तथा प्रो. अतनू राय उपस्थित थे.

महावीर अखाड़ा को लेकर राजबांध स्थित मसजिद रोड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. रैफ के जवान कंबैट सह अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर तनमय मुखर्जी, शौभनिक मुखर्जी, गोरेलाल के अलावा महिला पुलिसकर्मी, व्रज जल कमान आदि वाहन भी हर स्थिति से निपटने के लिये तैयार थे.

अखाड़ा के दौरान रोट्रेक्ट क्लब ऑफ रानीगंज तथा सुरक्षा ने मेडिकल कैंप लगाये थे. महावीर अखाड़ा में कुल छह अखाड़ा कमेटियों नवयुवक संघ हाटतल्ला, महावीर व्यायाम समिति, गोपाल बांध सरवना, शाल डांगा बजरंग क्लब, बाबा मंडली तथा हरिजन कल्याण समिति के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल दिखाये. स्वामी विवेकानंद, देवी दुर्गा सह विभिन्न झांकियां तथा ताशा पार्टी एवं बैंड बाजे अखाड़े में चार चांद लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें