आद्रा : हुड़ा थाना के नोपाड़ा उच्च विद्यालय मैदान में भैसों की लड़ाई का परंपरागत खेल आयोजित किया गया. कमेटी के कर्णधार अपरुप सिंह ने बताया कि इस वर्ष कमेटी ने जीतने वाली भैंस के मालिक को 51 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की थी, पर मैदान में उतारी गई भैंसों में से किसी ने भी कमेटी की भैंस को पराजित नहीं किया, इससे यह पुरस्कार कमेटी के पास ही रह गया.
बोड़ो बाजार गांव के बानेश्वर महतो की भैसों ने हालांकि मैदान में कुछ देर तक कमेटी की भैंस के साथ लड़ाई की पर अंत में हार मानकर मैदान छोड़कर भाग गयी. इस खेल को देखने हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हुई थी.
भीड़ में इतना उत्साह एवं तनाव था कि कई बार भैसों के समर्थन में वे एक–दूसरे से उलझ पड़ते थे. कहा जाता है कि दुर्गापूजा के अवसर पर एक गांव दूसरे गांव पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिये भैंसों की लड़ाई कर अपने प्रभाव का विस्तार करते थे.
धीरे–धीरे इसमें परिवर्तन आता गया और अब भैंसों की लड़ाई एक आक्रमक तथा इनामी खेल प्रतियोगिता बन गयी है. इस खेल में दर्शक भी भैंसों पर हजारों की बाजी लगाते है और खूब आनंद लेते हैं. इस दौरान नपाड़ा स्कूल मैदान एक मेला में तब्दील हो जाता है.