कोलकाता. टीइटी और विवाद का मानों चोली दामन का साथ हो गया है. इस बार परीक्षा के दौरान वाट्सएप पर प्रश्नपत्र के लीक होने का आरोप लगा है. तीन प्रश्नपत्रों के लीक होने के आरोप के बाद परीक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी.
ये प्रश्नपत्र रविवार की परीक्षा के थे या नहीं, इसे लेकर भ्रम की स्थिति बन गयी. ये प्रश्नपत्र कैसे सामने आये या फिर किसी ने भ्रम फैलाने के लिए इसे सार्वजनिक किया है, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि परीक्षा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता. इसका कारण है कि परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी है.
परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले बारीकी से जांच की गयी है, बावजूद इसके यदि वाट्सअप पर प्रश्नपत्र आ जाते हैं, तो यह गंभीर मसला है. हालांकि सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, प्रश्नपत्र रविवार के नहीं हैं. भ्रम फैलाने के लिए इन्हें सोशल मीडिया में फैलाया गया है.