14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा पुनर्मतदान

सिलीगुड़ी. तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी महकमा परिषद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों में हुई हिंसक संघर्ष, इवीएम में तोड़-फोड़ के मद्देनजर सोमवार को राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ. माटीगाड़ा प्रखंड के चंपासारी-पात्थरघटा ग्राम पंचायत के समरनगर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 50/204 एवं ऑल्ड माटीगाड़ा […]

सिलीगुड़ी. तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी महकमा परिषद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों में हुई हिंसक संघर्ष, इवीएम में तोड़-फोड़ के मद्देनजर सोमवार को राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ.

माटीगाड़ा प्रखंड के चंपासारी-पात्थरघटा ग्राम पंचायत के समरनगर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 50/204 एवं ऑल्ड माटीगाड़ा रोड स्थित तराई इंडियन प्लांटेशन एसोसिएशन (टीपा) दफ्तर के मतदान केंद्र संख्या 92/01 में कड़ी सुरक्षा के बीच पुनरमतदान शांतिपूर्ण हुआ. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए इस मतदान के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अनहोनी व गड़बड़ी होने की घटनाओं की पुष्टि नहीं हुई है. जिला चुनाव अधिकारी दफ्तर सूत्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार, दोनों मतदान केंद्रों में 80 फीसदी से भी अधिक वोट पड़े हैं. जबकि चंपासारी-पात्थरघटा ग्राम पंचायत के समरनगर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 50/204 में 84.37 फीसदी वोट पड़े. इस मतदान केंद्र में कुल मतदाताओं की संख्या 755 है.

कुल 637 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, ऑल्ड माटीगाड़ा रोड स्थित तराई इंडियन प्लांटेशन एसोसिएशन (टीपा) दफ्तर के मतदान केंद्र संख्या 92/01 में 73.75 फीसदी वोट पड़े. इस मतदान केंद्र में कुल मतदाताओं की संख्या 621 है. कुल 458 मतदाताओं ने मतदान किया. जिला चुनाव अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग) अनुराद श्रीवास्तव ने बताया कि कहीं कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. मतगणना सबी जगहों पर एक साथ सात अक्टूबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें