17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर गरमाया 20 नंबर स्ट्रैंड रोड का मुद्दा

कोलकाता. डलहौसी क्षेत्र के 20 नंबर स्ट्रैंड रोड स्थित एक दुकान पर दो महिलाओं के हक को लेकर रविवार रात को फिर से मुद्दा गरमा गया. इसे लेकर तनाव रहा. वहां हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. घटना के बाद उस प्रॉपर्टी की सुरक्षा में नियुक्त सुरक्षा कंपनी की तरफ […]

कोलकाता. डलहौसी क्षेत्र के 20 नंबर स्ट्रैंड रोड स्थित एक दुकान पर दो महिलाओं के हक को लेकर रविवार रात को फिर से मुद्दा गरमा गया. इसे लेकर तनाव रहा. वहां हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. घटना के बाद उस प्रॉपर्टी की सुरक्षा में नियुक्त सुरक्षा कंपनी की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में स्थानीय पार्षद संतोष पाठक व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

दूसरी ओर, उस दुकान की कथित किरायेदार महिला ने ललित तलवार, सुजीत मुखर्जी, विवेक खेमका व भोला सोनकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद भोला सोनकर की ओर से भी स्थानीय पार्षद के खिलाफ जातिसूचक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए रिवॉल्वर के बट से उन पर प्रहार करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस जांच कर रही है.

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कंपनी के सुरक्षा इंचार्ज रवींद्र नाथ पाल ने शिकायत में बताया कि बंगाल बाॉडेड वेयर हाउस की प्रॉपर्टी की सुरक्षा का दायित्व अगस्त से उनकी एजेंसी को मिला है.

20 नंबर स्ट्रैंड रोड स्थित एक छोटी-सी दुकान भी इसी प्रॉपर्टी के अंतर्गत आती है. दो महिलाओं के बीच इस दुकान के मालिकाना हक की लड़ाई काफी दिनों से है. कथित किरायेदार उमा रानी राय ने दुकान खाली कर मालिक को सौंप दिया. महिला द्वारा दुकान खाली करने की सरेंडर कॉपी तीन अक्तूबर को थाने में जमा भी किया गया था. दूसरी महिला ने इसका मालिकाना हक होने दावेदारी की और स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में 15-20 लोग सुरक्षागार्ड से मारपीट कर दुकान पर जबरन कब्जा कर िलया. इसके विरोध में हेयर स्ट्रीट थाने में उस महिला ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता कहा कि इस दुकान की किरायेदार वह खुद है, कुछ दिनों के लिए किसी अन्य महिला को दुकान चलाने दी थी, लेकिन उसने दुकान को प्रॉपर्टी के मालिक के हवाले कर दिया. जानकारी पाकर जब वह अपनी दुकान में पहुंची, तो ललित तलवार, सुजीत मुखर्जी, विवेक खेमका और भोला सोनकर के साथ 10-12 की संख्या में लोग वहां आ पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर उसे वहां से हटा दिया और अश्लील बातें भी कहीं.

क्या कहते हैं स्थानीय पार्षद
वार्ड 45 के पार्षद संतोष पाठक का कहना है कि अपने क्षेत्र में विवाद की खबर पाकर पार्षद होने के नाते वह घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहां मालिक पक्ष द्वारा किरायेदारों को डरा-धमकाकर प्रॉपटी दखल किये जाने की सूचना उन्हें मिली. उनके पहुंचने के पहले पीड़ित महिला अपनी दुकान में बैठी थी. वे अपने इलाके के किसी भी वोटर की समस्या के समय उनके पास रहना अपना कर्तव्य समझते हैं. महिला को जबरन उसकी दुकान से बाहर निकाला गया. उसे इंसाफ दिलाने की हक की लड़ाई के अंतिम क्षण तक अपने वोटर का साथ देंगे, चाहे इसके बदले उनके खिलाफ विरोधियों की तरफ से उन पर कितनी भी एफआइआर दर्ज हों. हाल ही में चुनाव में इलाके के वोटरों ने उन्हें भारी मतो से जीताया है, वे किसी भी परिस्थिति में अपने वोटरों के हक की लड़ाई में उनका साथ नहीं छोड़ेंगे.
क्या कहना है केयरटेकर का
इस मामले में प्रॉपर्टी के केयरटेकर भोला प्रसाद सोनकर का कहना है कि कंपनी की तरफ से इस जगह की देखरेख का दायित्व 2011 से मुझे दिया गया है. इसके कारण रविवार को दो महिलाओं के बीच पारिवारिक झमेले की खबर पाकर वह उन्हें समझाने वहां पहुंचे थे. उनका आरोप है कि स्थानीय पार्षद कुछ लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इससे पहले भी पार्षद के खिलाफ किरायेदारों को हक दिलाने के नाम पर रुपये लेनदेन का आरोप लग चुका है.

श्री सोनकर ने कहा : हमारे खिलाफ साजिश के तहत थाने में कई मामले दर्ज कराये गये थे, जो बाद में झूठे साबित होने पर वापस ले लिये गये. हाल में एक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस प्रॉपर्टी के दायरे के दो सौ गज के अंदर स्थानीय पार्षद के प्रवेश पर रोक लगायी है. पार्षद ने यहां आकर कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन किया है. उनका आरोप है कि पार्षद ने उन्हें कई बार जाति सूचक अपमान जनक अपशब्द कहकर रिवाॅल्वर के बट से उन पर प्रहार कर उन्हें जख्मी किया. उन्होंने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही. जांच नहीं होने पर वह लाल बाजार के वरिष्ठ अिधकारी तक पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें