पश्चिम बंगाल के आवासीय मंत्री एवं खेल प्रभारी अरूप विश्वास, मुख्य सचिव संजय मित्रा और परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भूटान दौरे पर गये हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वहां गया है, इनमें कई उद्योगपति भी शामिल हैं.
Advertisement
आज भूटान नरेश के साथ बैठक करेंगी सीएम
कोलकाता/भूटान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पांच दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंची. सोमवार को वह भूटान स्थित पारो एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां उनकी भूटान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया. भूटान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भूटानी नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगी और एक व्यापार सम्मेलन में भी भाग लेंगी. पश्चिम बंगाल […]
कोलकाता/भूटान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पांच दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंची. सोमवार को वह भूटान स्थित पारो एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां उनकी भूटान सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया. भूटान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भूटानी नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगी और एक व्यापार सम्मेलन में भी भाग लेंगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां खूबसूरत हिमालयी देश में एक व्यावसायिक सम्मेलन में भी भाग लेंगी. इसके साथ ही वह भूटान के प्रधानमंत्री लियोन छेन शेरिंग तोबगे और आर्थिक मामलों के मंत्री लियोनपो नोरबू वांगचुक के साथ वार्ता करेंगी. मुख्यमंत्री का 6 अक्तूबर को भूटान नरेश के साथ बैठक का कार्यक्रम है. उनकी यात्रा के दौरान होटल ताज ताशी में एक बंगाली भोजन उत्सव भी आयोजित किया गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में भूटान से सटे बंगाल के दो जिले अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के जिला मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं.
भूटान के पीएम से मिलीं ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को भूटान पहुंची आैर उन्होंने वहां भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में बंगाल-भूटान के बीच व्यापारिक संबंधों को और बेहतर करने पर जोर दिया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके साथ हुई बैठक काफी सकारात्मक रही है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने पर जाेर दिया जायेगा. राज्य सरकार ने बंगाल, बांग्लादेश, भूटान व नेपाल को जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉरिडोर जोड़ने का फैसला किया है. इसके लिए बहुत जल्द भूटान सरकार द्वारा भी प्रोटोकॉल को लेकर समझौता किया जायेगा, ताकि वाहनों को वहां प्रवेश करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूटान के प्रधानमंत्री को आठ-नौ जनवरी 2016 को महानगर में हाेनेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बिजनेस कॉरिडोर बनने से भारत व भूटान के बीच व्यापार और भी विकसित होगा. यहां हेल्थ केयर व शिक्षा का चहुमुखी विकास होगा, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement