बातचीत के बाद आयुक्त ने ऐतिहासिक फैसले की बात कही. कथित तौर पर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि मिली शिकायतों की पूरी जांच होने के बाद ही आयोग विधाननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम और हावड़ा नगर निगम (बाली) के 16 वार्डों मेें मतगणना की प्रक्रिया शुरू करेगा, यानी सात अक्तूबर को यहां होनेवाली मतगणना की तिथि को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी है.
श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल की ओर से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर आशंका जतायी गयी है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का दायित्व राज्य पुलिस पर है. मतदान के दौरान हुई कथित हिंसा व धांधली की घटनाओं के कारण ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाये गये. भाजपा की ओर से मांग की गयी है कि सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का दायित्व इएफआर व एसएसबी को सौंपा जाये. इस विषय को गंभीरता से लेने का आश्वासन आयुक्त ने दिया है.