14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडियाकर्मियों पर हमले की निंदा, निकाली रैलियां

कोलकाता. तीन नगर निगमों के चुनाव में विभिन्न स्थानों पर 19 पत्रकारों पर हमला किये गये. इस बर्बर हमले के खिलाफ सोमवार को प्रेस क्लब की ओर से एक जुलूस निकाला जायेगा. प्रेस क्लब के सचिव अनिंद्य सेनगुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि पत्रकारों पर हुए हमले में कई पत्रकारों को अस्पताल में […]

कोलकाता. तीन नगर निगमों के चुनाव में विभिन्न स्थानों पर 19 पत्रकारों पर हमला किये गये. इस बर्बर हमले के खिलाफ सोमवार को प्रेस क्लब की ओर से एक जुलूस निकाला जायेगा. प्रेस क्लब के सचिव अनिंद्य सेनगुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि पत्रकारों पर हुए हमले में कई पत्रकारों को अस्पताल में भरती कराना पड़ा है.

बंगाल में चुनाव में हिंसा में इससे पहले पत्रकारों पर इतने बड़े पैमाने पर हमला देखने को नहीं मिला था. सोमवार को दोपहर ढाई बजे से प्रेस क्लब से यह जुलूस निकाला जायेगा जिसमें बड़ी तादाद में पत्रकार हिस्सा लेंगे. इधर, शनिवार को हुए हमले खिलाफ राज्य भर में रविवार को विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाला गया. कांथी प्रेस क्लब की ओर से एक मौन जुलूस निकाला गया. रविवार सुबह निकाले गये इस जुलूस में सैकड़ों पत्रकारों ने हिस्सा लिया. पत्रकारों के अलावा आम लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया. मौन जुलूस के जरिये हमलावरों को सजा दिये जाने की मांग की गयी. कांथी के अलावा रायगंज प्रेस क्लब की ओर से भी रविवार को एक जुलूस निकाला गया. इसमें भी बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी पत्रकारों द्वारा जुलूस निकाले जाने की खबर है.

बुद्धिजीवियों ने की निंदा
शिल्पी सांस्कृतिक बुद्धिजीवी मंच की ओर से विधाननगर तथा अन्य स्थानों पर चुनाव के दौरान पत्रकारों पर हमले की निंदा की गयी है. संगठन के अध्यक्ष दिलीप चक्रवर्ती तथा सचिव तरुण सान्याल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ पर हमले को लज्जाजनक बताया है.
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
पत्रकारों के साथ मारपीट के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन किया. रविवार की दोपहर को लगभग ढ़ाई बजे कांग्रेस के काशीपुर शाखा के समर्थकों ने बेलगछिया मोड़ पर पथावरोध किया. यहां राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत उपाध्याय का पुतला भी जलाया गया. लगभग एक घंटे तक पथावरोध चला. इस कारण जाम लग गया.
डायमंड हार्बर में मौन जुलूस
पत्रकारों पर हमले के विरोध में दक्षिण 24 परगना पत्रकार संघ, एडीपीआर तथा सीडीपीआर के संयुक्त तत्वावधान में डायमंड हार्बर टोल से लेकर एसडीओ कार्यालय तक एक मौन जुलूस निकाला गया.
वार्ड 61 में पुनर्मतदान की मांग
हावड़ा नगर निगम के बाली अंचल के उपचुनाव में शनिवार को तृणमूल समर्थकों द्वारा कथित तौर पर वार्ड 61, 63, 65 व 66 सहित अन्य वार्डों में तांडव मचाने, बूथ कब्जा करने, भाजपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट करने व रिगिंग के खिलाफ रविवार को शिवपुर भाजपा मंडल की ओर से जिला भाजपा अध्यक्ष तुषार कांति दास के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. चटर्जी पाड़ा, कदमतल्ला, टिकियापाड़ा, नोनापाड़ा बेलगछिया मोड़ से होते हुए जुलूस आठ नंबर वार्ड में संपन्न हुआ. उपचुनाव में वार्ड 61 में तृणमूल कांग्रेस द्वारा गड़बड़ी, हिंसा व बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस वार्ड में पुनर्मतदान कराने की मांग की गयी. जुलूस में जिला भाजपा के सचिव दीपक राय, गोरांग भट्टाचार्य, मणि मोहन भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, असीम राय, पिंटू राउत, नवो दे, अमित जायसवाल व अन्य उपस्थित थे.
हावड़ा में आज रैली
मीडियाकर्मियों को निशाना बना कर हमला करने की घटना के खिलाफ सोमवार को हावड़ा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब (एचडीपीसी) की ओर से एक रैली निकाली जायेगी. दोपहर 12.30 बजे महात्मा गांधी रोड से रैली निकलेगी, जो डीएम आवास तथा हावड़ा कोर्ट होते हुए निगम मुख्यालय पहुंच कर संपन्न होगी. एचडीपीस के सचिव देवाशीष दास ने कहा कि मीडियाकर्मियों पर हमला लोकतंत्र पर हमला करने के बराबर है.
हम इस घटना की पूरजोर निंदा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें