कोलकाता: हिंसा और कथित गडबडियों की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल में दो नगर निगमों और सिलीगुडी महकुमा परिषद के चुनाव में दोपहर तक 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य चुनाव आयुक्त :एसईसी: एस. आर. उपाध्याय ने बताया, ‘‘अपराह्न एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बिधाननगर और सिलीगुडी में 43 प्रतिशत जबकि आसनसोल में 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया .” उपाध्याय ने बताया कि एसईसी को धांधली, हेराफेरी और हिंसा की कई शिकायतें मिली हैं.
Advertisement
निगम चुनावों में 40 प्रतिशत मतदान, माकपा ने धांधली का आरोप लगाया
कोलकाता: हिंसा और कथित गडबडियों की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल में दो नगर निगमों और सिलीगुडी महकुमा परिषद के चुनाव में दोपहर तक 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य चुनाव आयुक्त :एसईसी: एस. आर. उपाध्याय ने बताया, ‘‘अपराह्न एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बिधाननगर और सिलीगुडी में 43 प्रतिशत […]
उन्होंने कहा, ‘‘हमें दोनों ही – राजनीतिक दलों और लोगों से हेराफेरी और हिंसा की शिकायत मिली है. कुछ जगहों पर मीडिया कर्मियों पर भी हमले हुए हैं. हमने वीडियो फुटेज देखा है. हमने पुलिस से इस संबंध में जरुरी कार्रवाई करने को कहा है.” बिधाननगर नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर मतों को लूटने के लिए आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए माकपा ने कथित हिंसा और गडबडी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत सोमवार को बिधाननगर-राजरहाट इलाका में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
सोमवार को बंद के आह्वान को पार्टी का फैसला बताते हुए माकपा नेता गौतम देब ने कहा, ‘‘टीएमसी की हेराफेरी और गडबडी के खिलाफ हम प्रदर्शन मार्च निकालेंगे. उन्होंने लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार से दूर रखने की कोशिश की है.”यह पूछे जाने पर कि क्या एसईसी गडबडी के आरोपों वाले विभिन्न वार्डों में दोबारा मतदान का विचार करेगा, इस पर उपाध्याय ने कहा, ‘‘ये आरोप हैं और वहां गडबडी हुई है या नहीं इसके समर्थन के लिए सबूतों की जरुरत होगी और तभी हम कार्रवाई कर सकते हैं तथा रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं.” एसईसी और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बिधाननगर और आसनसोल नगर निगम के कई वार्डों में बूथों पर बाहरी लोगों द्वारा व्यवधान डाले जाने की खबरें मिली है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जमुरिया और बिधाननगर में बम फेंकें जाने की खबरें मिली है. और लोगों को उनके मताधिकार का उपयोग करने से रोका गया है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.” मामले को कवर कर रहे कुछ मीडिया कर्मियों को भी पीटा गया. यह चुनाव बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला कर रही सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी प्रतिद्वंद्वी वाम मोर्चा का रुख तय करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement