खाने-पीने का समान देकर उसे किसी तरह से हम थाने में लाये. उसकी तालाशी लेने का बाद उसके पास से कुछ मोबाइल नंबर मिले जिसके माध्यम से हमनें उसके घर पर जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही विक्षिप्त युवक के पिता इब्राहिम खल्लीउल्ला बीरभूम से नैहाटी स्टेशन पहुंचे और अपने बेटे को अपने साथ ले गये. विक्षिप्त युवक के पिता ने बताया कि उनका लड़का मानसिक रूप से बीमार है. वह कुछ दिनों से घर अचानक गायब हो गया था. उन्होंने आरपीएफ अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
Advertisement
आरपीएफ ने विक्षिप्त युवक को पहुंचाया घर
कोलकाता. सियालदह मंडल के नैहाटी स्टेशन पर घंटो उत्पात मचाने वाले विक्षिप्त युवक को नैहाटी स्टेशन के आरपीएफ कर्मियों ने काबू कर उसे घर पहुंचाया. युवक का नाम इस्माइल जोवेउल्ला (25) है. इस्माइल बीरभूम जिले के मुरारोइ इलाके का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह आरपीएफ कर्मियों ने एक युवक को स्टेशन […]
कोलकाता. सियालदह मंडल के नैहाटी स्टेशन पर घंटो उत्पात मचाने वाले विक्षिप्त युवक को नैहाटी स्टेशन के आरपीएफ कर्मियों ने काबू कर उसे घर पहुंचाया. युवक का नाम इस्माइल जोवेउल्ला (25) है. इस्माइल बीरभूम जिले के मुरारोइ इलाके का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह आरपीएफ कर्मियों ने एक युवक को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर घुमते देखा था. युवक एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर चहलकदमी कर रहा था. यात्रियों द्वारा मना करने के बावजूद वह रेल लाइन को पैदल पार कर जाता. कई बार वह ट्रेन से टकराते – टकराते बचा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह कई बार फ्लाइ ओवर की रेलिंग पर भी चढ़ गया था. विक्षिप्त युवक स्टेशन पर घंटों यात्रियों के कौतुहल का विषय बना रहा. कई बार यात्रियों के साथ युवक की कहासुनी भी हो गयी. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने विक्षिप्त युवक की जानकारी नैहाटी स्टेशन के अधिकारियों को दी. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और युवक को किसी तरह से बहला-फुसला कर काबू में किया और आरपीएफ थाने में ले गये. नैहाटी स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी शुभोजीत चौधरी ने बताया कि स्टेशन पर उक्त युवक ने सुबह से लोगों को परेशान कर रखा था, हमे डर था कि कहीं वह किसी ट्रेन से टकरा कर घायल ना हो जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement