कोलकाता. राज्य सरकार की पॉलिसियों की वजह से यहां बड़ी कंपनियां निवेश नहीं कर रही हैं क्योंकि राज्य सरकार ने कंपनियों के पंजीकरण के लिए जो नियम बनाये हैं, उसकी प्रक्रिया काफी लंबा है. यह बातें मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी इस बात काे समझना चाहिए और अपनी नीतियों में सुधार करना चाहिए. नहीं तो, आनेवाले समय में राज्य को और भी नुकसान होगा. शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर आयोजित सेमिनार में सांसद सौगत राय ने कॉरपोरेट हाउस को भी निशाना बनाते हुए कहा कि कंपनियां भी सही प्रकार से सहयोग नहीं कर रही हैं, जिसकी वजह से आधारभूत सुविधाओं का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. केंद्र सरकार ने यहां चार स्मार्ट सिटी बनाने की मंजूरी दी है, जबकि राज्य सरकार ने यहां छह थीम सिटी बनाने का फैसला किया है. इसलिए उन्होंने निजी कंपनियों से इन योजनाआें के लिए सहयोग करने की अपील की.