कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात दो अपराधी गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. इस दौरान 20 राउंड गोलीबारी होने की खबर है.
इस घटना में घायल दो लोगों को चिकित्सा के लिए एमआर बांगुर अस्पताल में भरती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि राजपुर सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 35 के रनियार बाबूसोना तथा नांटी गुट के बीच इलाका दखल को लेकर गोलीबारी हुई. आधी रात हुई इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना व्याप्त है.
इससे पहले भी सोनारपुर में अपराधी गुटों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. शुक्रवार सुबह सोनारपुर थाने की पुलिस ने विजय दास तथा उत्तम पाल को हिरासत में लिया है. दोनों अपराधी गुटों का सत्ताधारी पार्टी के साथ नजदीकी संबंध है. इस इलाके में हो रहे निर्माण कार्यों में दखल रखने के लिए दोनों गुटों ने शक्ति प्रदर्शन किया है.