21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा: सालिसी सभा में स्कूली छात्र की चाकू घोंप कर हत्या

बांकुड़ा. सहपाठी छात्रा को प्रेम पत्र देने के कथित जुर्म के लिए जिले के रायपुर थाना अंतर्गत खेरबनी ग्राम में हुई पंचायत (सालिसी सभा) में 17 वर्षीय शेख मोमिन अली की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में छात्र के माता-पिता, पांच चाचा, दो भाई सहित 11 आरोपयों के खिलाफ स्थानीय थाने […]

बांकुड़ा. सहपाठी छात्रा को प्रेम पत्र देने के कथित जुर्म के लिए जिले के रायपुर थाना अंतर्गत खेरबनी ग्राम में हुई पंचायत (सालिसी सभा) में 17 वर्षीय शेख मोमिन अली की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में छात्र के माता-पिता, पांच चाचा, दो भाई सहित 11 आरोपयों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना ने कुछ ग्रामीणों की सामंती मानसिकता व उनकी बर्बरता को उजागर कर दिया है.

जिले में इस घटना से सनसनी है. बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक नीलकंठ सुधीर कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायपुर थाना अंतर्गत बख्शी स्थित रासबिहारी उच्च विद्यालय में पढ़नेवाले 12वीं कक्षा के छात्र शेख मोमिन अली ने अपने ही कक्षा की छात्रा को प्रेम पत्र लिखा था. छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तथा उक्त पत्र भी उनके हवाले कर दिया. इसके बाद खेरबनी ग्राम के दोनों परिवारों के बीच काफी विवाद हुआ. बुधवार की शाम ग्राम में सालिसी सभा बुलायी गयी. सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों पक्षों से बात रखी जा रही थी.

इसी बीच, छात्रा के परिजनों ने शेख मोमिन अली पर हमला कर दिया तथा चाकू घोंप दिया. शेख मोमिन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद सभा में भगदड़ मच गयी. मोमिन के परिजन उसे रायपुर ग्रामीण अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में भारी उत्तेजना है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. पुलिस कार्रवाई के डर से अधिसंख्य ग्रामीण पुरुष गांव छोड़ कर भाग गये हैं. मृतक के पिता शेख हरमद अली ने लड़की के पिता नौशाद अली, मां नसीमा बीबी, पांच चाचा तथा दो भाई सहित 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शेख हरमद काफी हताश व गमगीन हैं. मृतक के चाचा शेख शहादत अली ने कहा कि मोमिन द्वारा लड़की को प्रेम पत्र दिये जाने के मुद्दे पर सालिसी सभा बुलायी गयी थी. वहां भतीजे की हत्या कर दी गयी. थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है.
इस बारे में बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक नीलकंठ सुधीर कुमार तथा खातड़ा के महकमा पुलिस अधिकारी इशानी पाल ने बताया कि 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच चल रही है. आरोपी गांव छोड़ कर फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें