जिले में इस घटना से सनसनी है. बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक नीलकंठ सुधीर कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायपुर थाना अंतर्गत बख्शी स्थित रासबिहारी उच्च विद्यालय में पढ़नेवाले 12वीं कक्षा के छात्र शेख मोमिन अली ने अपने ही कक्षा की छात्रा को प्रेम पत्र लिखा था. छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तथा उक्त पत्र भी उनके हवाले कर दिया. इसके बाद खेरबनी ग्राम के दोनों परिवारों के बीच काफी विवाद हुआ. बुधवार की शाम ग्राम में सालिसी सभा बुलायी गयी. सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों पक्षों से बात रखी जा रही थी.
इसी बीच, छात्रा के परिजनों ने शेख मोमिन अली पर हमला कर दिया तथा चाकू घोंप दिया. शेख मोमिन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद सभा में भगदड़ मच गयी. मोमिन के परिजन उसे रायपुर ग्रामीण अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में भारी उत्तेजना है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. पुलिस कार्रवाई के डर से अधिसंख्य ग्रामीण पुरुष गांव छोड़ कर भाग गये हैं. मृतक के पिता शेख हरमद अली ने लड़की के पिता नौशाद अली, मां नसीमा बीबी, पांच चाचा तथा दो भाई सहित 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.