Advertisement
क्राइम मीटिंग: पोस्ता में कैसे घटी इतनी बड़ी घटना
कोलकाता: बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में रिवॉल्वर के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी के दफ्तर से एक करोड़ रुपये लूट लेने की घटना पर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने गहरी नाराजगी जतायी है. बुधवार शाम कोलकाता पुलिस की क्राइम मीटिंग में इस घटना के संबंध में उन्होंने पोस्ता थाना के प्रभारी सुकुमार घोष […]
कोलकाता: बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में रिवॉल्वर के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी के दफ्तर से एक करोड़ रुपये लूट लेने की घटना पर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने गहरी नाराजगी जतायी है. बुधवार शाम कोलकाता पुलिस की क्राइम मीटिंग में इस घटना के संबंध में उन्होंने पोस्ता थाना के प्रभारी सुकुमार घोष से कई सवाल किये. इसके अलावा महानगर के कई अन्य अापराधिक घटनाओं को लेकर सीपी ने अन्य थाना प्रभारियों को निर्देश दिये.
सीपी ने क्या कहा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्ता की घटना पर सीपी ने पोस्ता थाना के प्रभारी से कहा कि आपके इलाके में दोपहर के समय इतनी बड़ी घटना कैसे घट गयी. आपके इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दो दिन बीतने के बावजूद इस मामले में अब तक कोई भी अपराधी क्यों पकड़ा नहीं गया. बड़ी हैरानी की बात है कि जिस जगह घटना घटी, वहां और उसके आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगा मिला. आपलोग सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए अपने इलाके के लोगों में जागरूकता क्यों नहीं फैलाते. पोस्ता में सुरक्षा की दृष्टी से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे पायी गयी. इस पर ओसी ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने की कोशिश जारी है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, वह एक संकरी गली है. उतने संकरी गली में निगरानी करना पुलिस के लिए नामुमकिन है.
व्यावसायिक गढ़ में जल्द बढ़ायें सीसीटीवी की निगरानी
महानगर के व्यावसायिक गढ़ माने जानेवाले कुछ इलाकों में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बढ़ाने का सीपी ने निर्देश दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम मीटिंग में सीपी ने पोस्ता थाना के अलावा बड़ाबाजार, पार्क स्ट्रीट तथा शेक्सपीयर सरणी थाना के प्रभारी को अपने इलाके में व्यवसायियों से बातचीत कर जल्द सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. सीपी ने कहा कि महानगर के जिन इलाकों में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक आर्थिक लेन-देन किया जाता है, उन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ायी जाये. इसके लिए जरूरत पड़ने पर व्यवसायियों से थाना प्रभारी जल्द बातचीत शुरू करें.
क्या है घटना
हाल ही में सिलसिलेवार डकैती की घटना में एक बार डांसर समेत चार डकैतों को गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में सीपी ने क्राइम मीटिंग में लालबाजार के डकैती विभाग व स्थानीय थाने की साझेदारी की सराहना की. इसके अलावा कुछ दिनों पहले बेनियापुकुर में दो गुटों के गैंगवार के दौरान फायरिंग में एक मासूम बच्चे के पैर में गोली लगने की घटना की तरफ संकेत करते हुए सीपी ने कहा कि जो अपराधी हाल ही में जमानत पर रिहा होकर बाहर निकले हैं, उन पर भी निगरानी रखी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement