कार्यक्रम में 364 किशोरियों व महिलाओं ने हिस्सा लिया. उक्त कार्यक्रम में महिला को शिक्षा, मौलिक अधिकार, महिला स्वरोजगार आत्मनिर्भर परीक्षण किया गया. 17 सितम्बर को उत्तरांचल राज्य के अधीन ग्रारवाल जिला के अधीन श्रीनगर, धोमाकट और काटोआरा गांव में महिला और किशोरी को सार्वभोमिक स्वास्थ्य परिसेवा, साफ-सफाई, कीटाणु रहित शिक्षा, पोषण, मौलिक अधिकार, कानूनी सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 457 महिला और किशोरियों ने हिस्सा लिया. सभी को बालपोथी, लालटेन, चटाई और सूखा आहार वितरण किया गया. 18 सितम्बर को मध्यप्रदेश राज्य के अन्तर्गत काटनी जिला के अधीन मुड़आरा विजयराभौगड़ और विहड़ीबंड गांव में ग्रामीण महिला और किशोरी को सार्वभौमिक विशेष शिक्षा एवं प्रारम्भिक कर्म निश्चयता स्वनिर्भर नि:शुल्क रुरल इम्प्लोयेमेंट जेररेशन ट्रेनिंग प्रोगाम के उपर कापड़ा शिल्पो, तांत शिल्प, हस्त शिल्प कला के ऊपर प्रशिक्षण, महिला और किशोरी को घरेलू हिंसा रोकथाम स्वास्थ्य परिसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 496 महिला और किशोरी ने हिस्सा लिया.
19 सितम्बर को पश्चिम बंगाल राज्य के अधीन बर्दवान जिला के अधीन दोगाछिआ तिराट , पानुरिया गांव में 35 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय महिला और किशोरी को अवैध चालान रोकथाम, कर्मक्षेत्र में महिला के उपर जोनो निर्जातन रोकथाम, सांस्कृितक सहायता, सामाजिक, राजनैतिक, अर्थनैतिकअधिकार परिसेवा, नारी विकास, पोषण, कानूनी सहायता, विद्यालय शिक्षा और महिला स्वरोजगार आत्मनिर्भर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 568 महिलाओं-किशोरियों ने हिस्सा लिया. सभी को नि:शुल्क परीक्षण सूखा भोजन, बालपोथी, लालटेन, कॉपी, पेन, चटाई वितरण किया गया. मिशन के महासचिव देवाशीष घोष, कुमारी मलि बागची, आशीष मुखर्जी, अरुण बनर्जी, अर्पिता चौधरी, रुपा सरकार, स्वामी नित्यानंद पुरी महाराज, नारायण चैतन्य ब्रह्मचारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे.