अपने पिता नारायण चंद भुइयां के साथ वह नंदराम मार्केट में बटम व लेस बेचने का धंधा करता था. घटना की जानकारी पाकर बड़ाबाजार थाने की पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों से प्राथमिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि राजू अपने पिता के साथ दुकान चलाता था. कुछ दिनों से व्यापार मंदा चलने के कारण उसके घर में पारिवारिक अशांति व्याप्त थी. इसी के कारण राजू तनाव में रह रहा था. यह संदेह जताया जा रहा है कि इसी के कारण रविवार दोपहर को वह नंदराम मार्केट में पहुंचा और इमारत से छलांग लगा दी. छलांग लगाने के दौरान नीचे से जा रही बस से टकराने के बाद वह जमीन पर आ गिरा.
सिर से ज्यादा खून बहने के कारण अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना के बाद उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. राजू की मौत असल में कैसे हुई इसी हकीकत का पता लगाने के लिए बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.