एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि सारा देश महंगाई से परेशान है. राज्य की तृणमूल सरकार की जनविरोधी नीतियों ने स्थिति आैर भी बदतर बना दी है. चारों आेर आतंक का माहौल है. कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. सरकार पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल पार्टी कैडर की तरह कर रही है. शिक्षण संस्थानों में मारामारी मची हुई है. मारपीट, हंगामा, बमबाजी आम बात हो गयी है. छात्रों के घरों पर बमबाजी हो रही है. इस स्थित पर हम लोगों ने राज्यपाल से ले कर सभी जिलों के एसपी तक को ज्ञापन दिया, पर कुछ भी नहीं हुआ. पुलिस असहाय बनी हुई है. पश्चिम मेदिनीपुर की एसपी भारती घोष जैसे अधिकारी तृणमूल के कैडर की तरह काम कर रहे हैं जिनके हुक्म पर बच्चों तक को पकड़ कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है.
बिजली की कीमत में बेतहाशा इजाफा होने के बावजूद इस मुद्दे पर आंदोलन करने की इजाजत नहीं है. आंदोलन करने का लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार तक छिन लिया गया है. सरकार ने 234 मदरसों को मंजूरी तो दी, पर आर्थिक अनुदान के रूप में एक पैसा भी नहीं दिया. पिछली यूपीएस सरकार ने मदरसों के विकास के लिए फंड दिया था, वह भी मदरसों तक नहीं पहुंचा. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर हम लोग 21 सितंबर को धर्मतला चलो अभियान करेंगे. मदरसा शिक्षक, सिविक पुलिस, टेट परीक्षार्थी समेत कई संगठन भी इस अभियान में हमारे साथ होंगे. इस अभियान के तहत सोमवार दोपहर 12 बजे हम लोग सुबोध मल्लिक स्क्वायर में एकत्रित होंगे, वहां सभा करने के बाद एक रैली के रूप में हम लोग धर्मतला पहुंचेंगे. सभा में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के भी हिस्सा लेने की संभावना है.