संगठन के इस प्रयास में हर सहयोग करने का अाश्वासन देते हुए मंत्री ने कहा कि वे सरकारी स्कूल व कॉलेज में सिक्युरिटी गार्ड व कैंटीन के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को रखने पर जोर देंगे. शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के लिए रोजगार के कई अवसर हैं, उन्हें समान अवसर देने के लिए सोच का तरीका बदलना होगा. महिलाओं को सशक्त करने के लिए राज्य सरकार सदैव तत्पर रहती है. यही कारण है कि स्थानीय चुनाव में 15 प्रतिशत व असेम्बली चुनाव में 34 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रखी गयी. हाल ही में 17,000 प्राथमिक व सेकेंडरी शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जा रही है. एएलओ संगठन की महिलाएं स्वयं कॉर्पोरेट से जुड़ी हैं. महिलाओं के सशक्तीकरण में उनका यह प्रयास सराहनीय है.
Advertisement
स्कूल-कॉलेजों में होगी महिला सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति : पार्थ
कोलकाता : फिक्की एफएलओ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल-कॉलेज में प्रशासन, सिक्युरिटी गार्ड, कैंटीन स्टाफ व बस ड्राइवर व कंडक्टर्स के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को नियुक्त करने व उन्हें सशक्त करने के लक्ष्य से संगठन द्वारा एक मुहिम चलायी […]
कोलकाता : फिक्की एफएलओ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल-कॉलेज में प्रशासन, सिक्युरिटी गार्ड, कैंटीन स्टाफ व बस ड्राइवर व कंडक्टर्स के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को नियुक्त करने व उन्हें सशक्त करने के लक्ष्य से संगठन द्वारा एक मुहिम चलायी जा रही है. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आये राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि संगठन की इस पहल से वे काफी संतुष्ट हैं. कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को ट्रेनिंग या उनकी दक्षता विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.
पीपीपी मॉडल में राज्य सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी. सेमिनार में वुमैन एम्पावरमेंट की प्रमुख सोनल मंडल ने कहा कि फिक्की लेडीज ऑगेर्नाइजेशन फिक्की की महिला शाखा है जिससे 3750 महिला उद्योगपति जुड़ी हुई हैं. स्कूल में प्रबंधन, सुरक्षा कर्मी, कैंटीन व बस ड्राइवर के लिए अधिक से अधिक महिला कर्मियों को रखने की जरूरत है. सुरक्षा के नजरिये से भी स्कूल में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रखने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें ड्राईविंग प्रशिक्षण व दक्षता ट्रेनिंग देने की रणनीति बनायी गयी है. शुरुआत में 100 महिलाओं को ड्राईविंग व अन्य को बीसीएल कंपनी द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी. कार्यक्रम में ला मार्टिनीयर फॉर गर्ल्स, लक्ष्मीपत सिंघानिया, सेंट जेवियर्स सहित कई स्कूलों की प्रिंसिपल, सरकारी प्रतिनिधि, एनजीओ पार्टनर व सिक्युरिटी कम्पनीज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफएलओ) की चेयरपर्सन मंजुला जैन, कैंगरु किड्स की प्रिंसिपल मल्लिका वर्मा, संगठन की सदस्य, सुचन्द्रा, अनुपमा सुरेखा सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement