अभी इसके एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए कि राज्य सरकार ने फिर से नवंबर महीने में क्लबों को अनुदान देने का फैसला किया है. नवंबर महीने में राज्य के युवा कल्याण विभाग द्वारा उन 10 हजार क्लबों को भी अनुदान दिया जायेगा, जिन्हें पहले भी अनुदान मिल चुका है. इन क्लबों को एक-एक लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा. इसके साथ ही करीब दो हजार नये क्लबों को भी दो-दो लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा. नवंबर महीने में दिये जानेवाले अनुदान में राज्य सरकार द्वारा लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
Advertisement
नवंबर में फिर क्लबों को अनुदान देगी राज्य सरकार
कोलकाता. जहां एक ओर राज्य सरकार आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए विकास कार्य प्रभावित होने की बात कर रही है, वहीं सरकार दोनों हाथों से सरकारी कोष से रुपये क्लबों को बांट रही है. वर्ष 2015 के शुरुआत में जनवरी महीने में राज्य सरकार ने यहां के क्लबों काे अनुदान दिया था, जिस पर […]
कोलकाता. जहां एक ओर राज्य सरकार आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए विकास कार्य प्रभावित होने की बात कर रही है, वहीं सरकार दोनों हाथों से सरकारी कोष से रुपये क्लबों को बांट रही है. वर्ष 2015 के शुरुआत में जनवरी महीने में राज्य सरकार ने यहां के क्लबों काे अनुदान दिया था, जिस पर 105 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे.
स्कूलों में मल्टी जिम बनाने के लिए अनुदान देगी राज्य सरकार
क्लबों के साथ ही राज्य सरकार ने स्कूलों में मल्टी जिम की स्थापना के लिए आर्थिक अनुदान देने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के युवा कल्याण विभाग की ओर से निर्देशिका जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन स्कूलों में मल्टी जिम बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि प्रदान की जायेगी. इन क्लबों व स्कूलों की तालिका बनाने का जिम्मा स्थानीय विधायकों को सौंपा गया है. उनके द्वारा दी गयी तालिका की समीक्षा कर क्लबों व स्कूलों का अनुदान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement